All India tv news। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के लालकुआँ क्षेत्र में थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक करोड़ की स्मैक के साथ एक पुलिसकर्मी व अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात है। 27 वर्षीय पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह पुत्र रामकुमार मूल रूप से सिलाना बाना अपरौली जिला बागपत का निवासी है। आरोपियों के पास से 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी का नाम रविंद्र सिंह है और वह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात है। इसके अलावा दो अन्य में 21 वर्षीय अर्जुन पाण्डे पुत्र मनोज कुमार पाण्डे निवासी वार्ड नं 6 आजादनगर थाना बरेली व 20 वर्षीय मोरपाल पुत्र लीलाधर दुनकर आनंदपुर निवासी थाना शाही बरेली के बताए जा रहे हैं। एसएसपी मीणा के अनुसार स्मैक तस्करों को पकड़ने वाली टीमों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।
Follow us on👇