All INDIA TV NEWS। उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के हाल ही में हुए उपुचनाव में विजेता रहीं पार्वती दास ने आज शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें पद की गरिमा एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधानसभा भवन में स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके मंत्रिमंडलीय सदस्य तथा भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्वती दास ने अपने भाषण में कहा कि वो स्व० मंत्री चंदन रामदास के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिला आरक्षण बिल लाने के लिए धन्यवाद भी कहा है।