All India tv news । उत्तराखंड खेल विभाग की तरफ से खिलाडियों के लिए खुशखबरी। उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में सीधे नौकरी देने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक बॉक्सिंग और एथलेटिक्स व अन्य 32 खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाडियों को यह सुविधा दी जाएगी। उनके अनुसार इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही उनका भविष्य भी सुरक्षित हो पाएगा।
शासनादेश के अनुसार खिलाड़ियों को खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में 2000 से लेकर 5400 तक के ग्रेड पे की नौकरी दी जाएगी। ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक विजेता खिलाड़ीयों को सीधे 5400 के ग्रेड पे वाले वेतनमान के पद पर नौकरी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त विश्वकप, विश्व चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियन गेम्स में जीतने वाले खिलाडियों को पदक के आधार पर नौकरी दी जाएगी।इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5400 के वेतनमान पर, रजत पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 4800 के वेतनमान पर तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडियों के साथ साथ राष्ट्रीय एवं सैफ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को 2000 से 2800 के वेतनमान वाली नौकरी दी जाएगी।
नीचे दिए गए खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को ही सरकारी नौकरी का लाभ मिल पाएगा। ये खेल हैं:-
एथलेटिक्स, तीरंदाजी,बॉक्सिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, केनोइंग एवं क्याकिंग, साइकिलिंग, घुडसवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, डाइविंग, हॉकी, जूडो, लॉन टेनिस, रोइंग, सेलिंग, तैराकी, शूटिंग, टेबिल टेनिस, ताइक्वांडो, वालीबॉल, वेटलिफ्टिंग, मलखंब , बेसबॉल, शतरंज, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो और कुश्ती।
Follow us on👇