All India tv news। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार,01 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए सभी देशवासियों से अपील की गई। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई एक वीडियो में वे स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए दिखाए जा रहे है। इस वीडियो में हरियाणा के '75 डे हार्ड चैलेंज' पूर्ण करने वाले अंकित बैयनपुरिया भी पीएम मोदी के साथ सफाई करते और झाड़ू लगाते हुए देखे जा सकते है।
इसी की तर्ज पर उत्तराखंड के सभी शासकीय संस्थानों के साथ-साथ आम लोगों द्वारा भी पीएम मोदी के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में स्वछता अभियान चलाया गया। राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत लोगों ने अपने आस-पास की जगहों की साफ सफाई की गई।
Follow us on👇