All India tv news। अल्मोड़ा जिले के बग्वालीपोखर में आज सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा विश्व हिंदू परिषद् पदाधिकारियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करने के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया। विहिप कार्यकर्ताओं के अनुसार विधायक जीना द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद् के पदाधिकारियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच व कार्यों में व्यवधान पैदा किया जा रहा है। जिसका विश्व हिंदू परिषद् पूरी तरह से विरोध करता है। विहिप कार्यकर्ताओं के मुताबिक एक जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायक द्वारा प्रयोग की गई इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना बड़ा ही शर्मनाक हैं। इसका विरोध करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद जिला रानीखेत, द्वारा बगवालीपोखर चौराहे पर विधायक महेश जीना का पुतला दहन किया गया। https://youtu.be/RqaXEqecT9I?si=b3WPPd8BE9js6vFK
और साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा सल्ट विधायक महेश जीना को यह चेतावनी दी गई हैं कि विधायक द्वारा अपने वक्तव्य पर जिला व प्रान्त पदाधिकारियों से क्षमा मांगी जाये वरना विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सल्ट विधायक जीना की होगी ।
इस अवसर पर विभाग सह संयोजक राज अधिकारी,जिला संरक्षक दीवान सिंह खातीं, भूपाल दत्त जोशी, गिरीश जोशी, दीपक नेगी व अनिल नेगी आदि लोग मौजूद रहे।
Follow us on👇