All India tv news। आज 12/10/2023, बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचने पर शासन द्वारा उनके स्वागत की सभी तैयारियॉं पूरी कर ली गई हैं। जागेश्वर धाम को भगवान शिव धाम के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के शिव धाम पहुंचने पर भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र तांबे का डमरू भेंट किया जाना है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से पीएम को अर्धनारीश्वर की मूर्ति भेंट की जानी है। भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू है और शिव-पार्वती के अर्धनारीश्वर स्वरूप को महिला-पुरुष की समानता का प्रतीक माना जाता है। पीएम मोदी के यहां आने और उन्हें तांबे से बने डमरू और अर्धनारीश्वर की मूर्ति भेंट करने से यहां के ताम्र उद्योग को एक नई पहचान मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जागेश्वर धाम पहुंचने पर जिला प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा पीएम मोदी को भगवान का शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू और अर्धनारीश्वर की मूर्ति भेंट की जाएगी। अल्मोड़ा ताम्र नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। भेंट किए जाने वाले डमरू और मूर्ति शुद्ध तांबे से बनी होने के कारण अल्मोड़ा की विशेष पहचान दिलाते हैं।
आपको बता दें कि जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए यहां के 125 मंदिरों व शिवलिंग को रंग- बिरंगे गेंदे और चमेली के फूलों की माला से सजाया गया है। इन मंदिरों को सजाने में 18 क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया है।
Follow us on👇