All India tv news। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना रहता है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत क्षेत्र कीर्ति नगर की डांगचौरा रेंज में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला है। आज, बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे चौरास बीट के अन्तर्गत गुठाई ग्राम पट्टी-चौरास की ग्रामीण महिलाएं सिविल क्षेत्र के जंगल में घास लेने गयी थी। उन महिलाओं में लक्ष्मी देवी (50) पत्नी देवेन्द्र पुरी, ग्राम-नौर, जिला टिहरी गढ़वाल निवासी को घास काटते समय गुलदार ने हमला कर मार दिया। महिला के शव को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया है। घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की गयी है।
वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश के अनुसार घास काटने गई ग्राम-नौर की महिला लक्ष्मी देवी पत्नी देवेन्द्र पुरी, पर गुलदार ने हमला कर मार दिया है। महिला चौरास बीट के अंतर्गत ग्राम गुठाई पट्टी-चौरास के सिविल जंगल में सुबह लगभग 10:30 बजे अन्य महिलाओं के साथ घास काटने गई थी। जहां गुलदार ने लक्ष्मी देवी पर हमला कर मार डाला। लक्ष्मी देवी समूह में घास काटने गई थी। गुलदार ने समूह में ही उस पर हमला कर उसे मार दिया गया है।
ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनता की घटनास्थल पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग पर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात की जा रही है। अभी के लिए आस पास के इलाकों में गुलदार से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है।
Follow us on👇