All India tv news। उत्तराखंड के अनेक जिलों से लगातार बाघ के हमले की खबरें मिल रही हैं। ऐसी ही एक खबर पौड़ी जिले से भी आई है। यहां के विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत गांव गुणिया में घास काटने गई एक महिला को बाघ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। महिला का शव झाडि़यों में अटका मिला।
ये मामला नैनीडांडा के गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के अंतर्गत हल्दूखाल क्षेत्र के नजदीक गुणिया गांव का है। पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख संजय गौड़ के अनुसार नैनीडांडा का ये क्षेत्र केटीआर के जंगलों से सटा होने के कारण बाघ प्रभावित क्षेत्र भी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को गुणिया गांव की बिगारी देवी उम्र 46 वर्ष, पत्नी स्व. सुरजीत सिंह दिन के समय पर गांव से थोड़ी ही दूर खेतों में घास काटने गई थी लेकिन शाम देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसे खोजना शुरू किया। इसी खोजबीन के दौरान महिला का शव झाड़ियों में अटका मिला।गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने कहा कि महिला के शव को झाडि़यों से देर रात बाहर निकाल लिया गया।
Follow us on👇