All India tv news। उत्तराखंड में तस्करी की खबरें आये दिन मिलती रहती हैं।ये तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं। अब टैक्सियों के जरिए स्मैक तस्करी की जा रही है। तस्कर इतने शातिर हो गए हैं कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के नाम पर स्मैक हल्द्वानी से अल्मोड़ा भेजी जा रही स्मैक बरामद कर ली गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की दोपहर एक टैक्सी चालक के पास एक व्यक्ति एक पैकेट लेकर पहुंचा जिसपर लोक निर्माण विभाग (PWD) के साथ एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। युवक द्वारा टैक्सी चालक को पैकेट देते हुए कहा गया कि इस पैकेट को अल्मोड़ा पहुंचाना है और अल्मोड़ा पहुंचकर वह पैकेट पर लिखे नंबर पर फोन करेगा तो व्यक्ति पैकेट लेने आ जाएगा। साथ ही उसे खर्चा भी दे देगा। ऐसा कहकर युवक वहां से चला गया।
पैकेट को देख कर टैक्सी चालक को शक हुआ तो उसने पैकेट खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गये। पैकेट के अंदर स्मैक रखी गई थी। टैक्सी चालक ने तुरंत इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। एसएसआई विजय मेहता के अनुसार पैकेट पर लिखे फोन नम्बर से अल्मोड़ा के शातिर तस्कर को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्कर ने हल्द्वानी से स्मैक भेजने वाले के बारे में जानकारी दे दी है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow us on👇