All India tv news। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को मार्च से लेकर अप्रैल तक पूरा कराया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार 2024-25 के नए शैक्षिक सत्र से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को 01 मार्च से शुरू करा दिया जाएगा और हर हालत में 30 अप्रैल तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद मई में अंक सुधार परीक्षा कराते हुए जून तक उसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
डॉ. रावत के अनुसार विद्यालयी शिक्षा की बोर्ड परीक्षाएं समय पर होने से उच्च शिक्षा के टाइम टेबल में भी सुधार होगा। मुख्य परीक्षा और अंक सुधार परीक्षाएं जून तक पूरी हो जाने से जुलाई से छात्र उच्च शिक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। राज्य में बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट की प्रक्रिया बहुत धीमी है। हर साल राज्य बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई, आईसीएसई आदि बोर्ड के बाद ही जारी हो पाता है।
Follow us on👇