All India tv news। उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के कैप्टन की मौत हो गई है और एक एयरफोर्स के अधिकारी भी घायल हो गए है। देहरादून के सेंटीरियो मॉल के पास एक कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें कार में बैठे सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई और उनके साथ बैठे एयरफोर्स के एक अधिकारी घायल हो गए हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सेना के अधिकारी की श्रृजन पांडे, गोमती नगर, लखनऊ के निवासी के रूप में पहचान हुई हैं। श्रृजन पांडे अभी लगभग साढ़े तीन साल पहले ही क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं घायल सिद्धार्थ मेनन भी उनके साथ ही थे। घायल सिद्धार्थ मेनन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Follow us on👇