All India tv news। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना पड़ा महंगा। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीचों बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाते व्यक्ति नजर आ रहे है। ऐसा करके ना केवल उनके द्वारा यातायात को अवरुद्ध किया जा रहा था बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। इस घटना का संज्ञान लेते ही थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ धारा 283/341 भादवी के अभियोग के तहत केस दर्ज किया गया। इस केस के आधार पर आज 08/10/2023 को पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अभियुक्तों में एक की गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला व दूसरा अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून के रूप में पहचान हुई है। एसएसपी देहरादून ने मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए लोगों से कानून का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स के चक्कर में कानून को अनलाइक करने की भूल न करें।
Follow us on👇