All India tv news। उत्तराखंड के देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित "उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा "रोजगार प्रयाग पोर्टल" का शुभारंभ किया। इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य में रोजगार के सभी अवसरों को एक साथ एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराना है। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर सीएम धामी ने ‘युवा उत्तराखण्ड एप’ लाँच किया और सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया।
उत्तराखंड में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं को एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए आईटीडीए द्वारा युवा उत्तराखण्ड एप विकसित किया गया है। युवाओं को योजनाओं से संबंधित डिजिटल जानकारी के साथ ही आवेदन के लिए भी सभी जिलों में सेवायोजन कार्यालयों में रोजगार केन्द्र विकसित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। घोषणा के प्रथम चरण में सीएम द्वारा देहरादून व उधमसिंहनगर के सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार कार्यालयों का शुभारंभ ककिया गया है। इस अवसर पर रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित 17 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये और साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, सचिव विजय कुमार यादव, बृज भूषण गैरोला, दीपेन्द्र चौधरी, निदेशक आईटीडीए नितिका खंडेलवाल उपस्थित उपस्थित रहे।
Follow us on👇