All India tv news। नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाड़ी की दो बोगियों में आग लग गई। यह हादसा नई दिल्ली से दरभंगा जा रही गाड़ी संख्या 02570 में इटावा के सराय गुप्त रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस ट्रेन की तीनों बोगियों में छठ पूजा के त्योहार के चलते यात्री खचाखच भरे हुए थे। बोगियों में आग लगने के कारण लगभग 250 से अधिक यात्रियों का सारा सामान जल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई, जिससे समय पर आग को फैलने से रोक लिया गया। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
Follow us on👇