All India tv news। उत्तराखंड की कुमाऊं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर उसमें फिलस्तीनियों के समर्थन में मैसेज लिखा। जिसकी वजह से वेबसाइट पर आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी असमंजस और परेशानी का सामना करना पड़ा।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in को हैकर्स द्वारा हैक कर दिया गया है। हैकर्स ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की वेबसाइट हैक कर वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर फिलस्तीनियों के समर्थन में मैसेज लिख दिया। जिसके बाद से मुख्य पृष्ठ खुलना बंद हो गया इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ईआरपी सेल ने वेबसाइट को ठीक किया। ईपीआर सेल के अनुसार हैकर्स के द्वारा वेबसाइट हैक करके मुख्य पृष्ठ के नीचे "फिलस्तीनियों को जब तक आजादी नहीं मिल जाती तब तक इंडोनेशिया के लोग खड़े होकर इजरायल उपनिवेशविदयों को चुनौती देंगे" लिखा दिखाई दे रहा था। विवि प्रशासन द्वारा माना जा रहा है कि वेबसाइट को फिलस्तीनियों ने हैक किया है या फिर किसी ने शरारत की है। जिसकी जांच की जा रही है। अब विवि की साइट सुरक्षित है।
Follow us on👇