नैनीताल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला।

 


All India tv news। उत्तराखंड के नैनीताल के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।  गोदाम बिल्डिंग के मालिक और मौके पर उपस्थित लोगों ने नजदीक ही बने फायर स्टेशन व जल संस्थान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना रात लगभग 12:30बजे घटी, जिसमें नैनीताल के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड में रामकिशोर बेदी के तीन मंजिला भवन को दिपावली के रॉकिट ने आग की भेंट चढ़ा दिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल से 100 मीटर दूर स्थित अग्निशमन कार्यालय से टीम वहां पहुंच गई परंतु काफी कोशिशों के बाद भी अग्निशमन टीम को पानी की लाइनों में पानी ना मिल सकने के कारण आग और बढ़ती गई, जिससे मकान मे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से कई घंटों की मेहनत के बाद अग्निशमन की टीम आग बुझा पाई। 

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अग्निशमन टीम को पानी की लाइनों में पानी नहीं मिलने से आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। गनीमत यह रही कि मकान में कोई सोया हुआ नहीं था जिससे कोई जानहानि नहीं हुई।

Follow us on👇


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.