All India tv news। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पोखरी में माँ भगवती के मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत महापुराण का आयोजन अभव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत व फाउंडेशन परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह साप्ताहिक भागवत 15 नवंबर से शुरू हो कर 22 नवम्बर तक चल रही है। इसमें कथावाचक हरि शरण दास जी महाराज द्वारा अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तों व श्रोताओं को धर्म व ज्ञान की शिक्षा दी जा रही है।
गणेश रावत, रमेश नेगी व साथियों की भजन कीर्तन मंडली के भजन भी इस आयोजन को भक्तिमय बना रहे हैं। इस भागवत को सफल बनाने में व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह रावत ,दिनेश सिंह रावत,सेवानिवृत लेफ्टिनेंट ठाकुर सिंह रावत,प्रधान कीर्तिबल्लभ तथा समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सहयोग किया गया है।
Follow us on👇