All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत मौलेखाल क्षेत्र में एक महिला द्वारा उसके मोबाइल फोन के गुम होने की सूचना सल्ट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फोन की खोज शुरू कर दी और मात्र 20 मिनट में फोन खोज निकाला। महिला द्वारा सल्ट पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया है।
महिला का नाम लक्ष्मी पुत्री कुंदन राम ग्राम जमणि निवासी है। आज गुरुवार को महिला का मोबाइल मौलेखाल क्षेत्र में कहीं गुम हो गया। महिला ने इसकी सूचना सल्ट थाने में दी। एस आई मोहन चंद्र की टीम ने तुरंत मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर मात्र 20 मिनट में ही मोबाइल खोजकर महिला को सौंप दिया। मोबाइल मिलते ही महिला की खुशी का ठिकाना न रहा। महिला ने सल्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।
Follow us on👇