ALL INDIA TV NEWS । उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में होने जा रहे इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए आज से ही विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो जायेगा।
समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर ढोल दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर विशेष स्वागत की तैयारी की गई है। स्वागत के आज सुबह से ही संस्कृति विभाग के कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रहीं हैं।
संस्कृति विभाग के सतपाल राणा, और दिनेश उप्रेती ने बताया कि संस्कृति विभाग से विदेशी मेहमानों के लिए लगभग 15 से ज्यादा कलाकारों की तरफ से आने वाले डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने ये भी बताया कि सबसे पहले विदेशी मेहमानों को जॉली ग्रांट पर ही तिलक लगाकर और तुलसी की माला पहनाई जाएगी।