All India tv news। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव में 11वीं के छात्र अमन (16) की लगातार 45 मिनट तक मोबाइल पर वीडियो देखने से मौत हो गई है। अमन बैड पर लेटे लेटे वीडियो देख रहा था उसके पिता भी उसके पास ही बैठे थे। अचानक अमन बेसुध हो गया। उसके हाथ से मोबाइल छूट कर जमीन पर गिर गया। पिता तुरंत उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में अमरोहा के गांव ढक्का गांव के दिलशाद कुरैशी अपनी पत्नी मुमताज , चार बेटियों और दो बेटे के साथ रहते हैं। दिलशाद के कथनानुसार रविवार शाम 4 बजे के करीब उनका छोटा बेटा अमन उनके मोबाइल पर बैड पर लेटकर वीडियो देख रहा था। उनकी पत्नी भी वहीं मौजूद थी। लगभग 45 मिनट बाद अमन के हाथ से मोबाइल छूट कर जमीन पर गिर गया। उन्होंने अमन के पास जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। वे लोग तुरंत बच्चे को एक निजी डॉक्टर के पास लेकर गए। जहां डॉक्टर ने अमन को मृत बता दिया।
दुखी माता पिता उसे बचाने की आस में उसे संभल के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां भी डॉक्टर ने अमन के मृत होने की पुष्टि की। अमन की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
Follow us on👇