रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

लोहाघाट में नाबालिग का अपहरण और छेड़छाड़।

 




All India tv news। उत्तराखंड में लगातार नाबालिगों के साथ हो रही दुराचार की  घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही चंपावत जनपद के लोहाघाट में 
चार युवकों द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। 

मीडिया सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को चार अज्ञात युवकों ने घर से स्कूल की ओर जा रही नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पॉस्को एक्ट लगाकर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के लिए उसका मेडिकल कराया जा रहा है। 

नाबालिग के परिजनों व स्थानीय लोगों ने एसपी से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने की अपील करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस तरह के अपराधों को रोकने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी द्वारा भी एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/