जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

सल्ट में निशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन।


All India tv news । अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के पैसिया बाजार में आज 25 अक्तुबर 2024 को 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉक्टर कपिल शर्मा (आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीपना ) ,डॉक्टर गौरव गोस्वामी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर आमधार) तथा डॉक्टर मंजू पाल (आयुष विंग मानीला ) द्वारा मिलकर किया गया। 

https://youtu.be/et4h73R2vz8?si=CXzKX9OAoG6QlSXU  

इस शिविर में मरीजों को निशुल्क औषधि वितरण , शुगर एवं बीपी की जांच के साथ ही चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा IEC मटेरियल का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में मरीजों को ऋतुचार्य एवं दिनचर्या तथा विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।   शिविर में कुल 168 मरीजों की जांच तथा उपचार किया गया। 

     शिविर के सफल संचालन में फार्मासिस्ट राखी व भानु प्रकाश,योग अनुदेशक कमल कुमार एवं बहादुर के साथ ही जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से प्रकाश सिंह बीडीसी मेंबर, आनंद सिंह प्रधान नैकडा़ व जयपाल प्रधान सुआपानी आदि द्वारा योगदान दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/