जिला पंचायत 19घचकोट।

जिला पंचायत 19घचकोट।
पूजा बोरा को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये।

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

चार महीने बाद भी जून माह के वेतन के लिए बीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे अतिथि शिक्षक।

  


All India tv news। त्योहारों पर एक ओर जहां कर्मचारियों को दिवाली का बोनस दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों को अपने वेतन के लिए भी भटकना पड़ रहा है। अल्मोड़ा जिले में सल्ट ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों को अक्टूबर आने के बाद भी जून माह के वेतन के लिए बार-बार बीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

सल्ट ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में लगभग 30 से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। सभी अतिथि शिक्षकों द्वारा अपने पूर्ण मनोयोग से दुर्गम से अति दुर्गम विद्यालयों में अध्यापन कार्य करने के बावजूद आज चार महीने बीतने पर भी जून माह का वेतन नहीं दिया गया है। 

आज ब्लॉक अध्यक्ष नवीन उपाध्याय व ब्लॉक के अन्य अतिथि शिक्षक जून माह के वेतन के संबंध में खंड कार्यालय मे खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह से मुलाक़ात व वार्ता करने पहुँचे। जिसमें अतिथि शिक्षकों कहना था की अल्मोड़ा जिले के अन्य अनेकों ब्लॉकों जैसे भिक्यासैन, स्यालदे, चौखुटिया, द्वारहाट आदि  में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को जून माह के वेतन भुगतान किया जा चुका हैं परन्तु सल्ट ब्लॉक मे आज 4 माह बीतने के बाद भी जून माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। वार्ता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 9 सितम्बर को निर्गत आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि ज़ब तक अतिथि शिक्षकों का मामला शासन स्तर पर लंबित हैं और ज़ब तक कोई स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता तब तक जून माह का वेतन निर्गत नहीं किया जा सकता। जिस पर अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी बात रखते हुए कहा गया कि आदेश तो सितम्बर मे आया है और जून माह के वेतन पर सितम्बर का आदेश लागु करना ठीक नहीं है

 इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन उपाध्याय के साथ पूजा जोशी, पूनम, राजुला, ईश्वर चन्द्र, छत्रपति पाण्डेय, नफीस अहमद,नवीन जोशी, पंकज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/