रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

जनहित में तत्काल प्रभाव से हुए स्थानांतरण।

 


All India tv news। उत्तराखंड शासन ने शासकीय कार्य हेतु जनहित में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अधीन जिला सूचना कार्यालय में तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के आदेश किए गए हैं। 

  जिसके अंतर्गत बागेश्वर में तैनात जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट का स्थानांतरण जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में किया गया है। इसी के साथ ही जिला सूचना अधिकारी कुमारी जानकी को पिथौरागढ़ से सूचना निदेशालय देहरादून भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कृपाल लाल टम्टा अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को जिला सूचना कार्यालय नैनीताल से जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ और सुरेंद्र कुमार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी से जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर भेजा गया है। जबकि जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ से कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार को जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में नवीन तैनाती दी गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/