All India tv news। उत्तराखंड से लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने एंबुलेंस की आड़ में तस्करी कर रहे दो नशा तस्करों को पकड़ लिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग सात बजे पुलिस टीम और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मिलकर रामनगर के बैराज में चेकिंग कर रहे थे। तभी पाटकाेट की तरफ से रामनगर की ओर आ रही एक एंबुलेंस वाहन संख्या UP21BN0419 पर संदेह होने पर उसे रोका गया। इसी बीच एंबुलेंस चालक और उसमें सवार व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें गांजे से भरे पांच कट्टे मिले। जिसका वजन 56 किलो 16 ग्राम आंका गया है। इसके अलावा एंबुलेंस में स्ट्रेचर रखा था और उसमें सायरन के साथ ही नीली बत्ती भी लगी थी।
पुलिस की पूछताछ में तस्करों की पहचान रणधीर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद और अरुण कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रणधीर इससे पहले भी तस्करी के आरोप में धूमाकोट से गांजे के साथ पकड़ा गया था। जेल से बाहर आते ही वह फिर से नशा तस्करी करने लगा। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी सराईखेत से गांजा मुरादाबाद ले जा रहे थे।