All India tv news। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पाला पड़ने के कारण ठिठुरन वाली ठंड बढ़ सकती है।
उत्तराखंड में दिन के समय काफी तेज धूप खिल रही है वहीं दूसरी ओर रात के समय पाला और सुबह के समय में कोहरा लोगों को परेशान कर रहे हैं। राज्य में दिन के समय अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से भी कम बना हुआ है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में छुट-पुट बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग ने पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पाले की वजह से हवाओं में भी ठिठुरन बनी हुई है।
इसके अलावा उत्तराखंड मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पथौरागढ़ में घना पाला गिरने की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है।