All India tv news। सल्ट के मौलेखाल में सामाजिक विकास समिति सल्ट,अल्मोड़ा के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल, सतपुली (पौड़ी) गढ़वाल के द्वारा 21 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11:00 बजे से 2:00 बजे तक नि:शुल्क जनरल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन मौलेखाल स्थित ब्लॉक मुख्यालय में किया जाएगा। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य की संपूर्ण जाचं रक्तचाप जिसमें शुगर,आखों की जाचं के साथ ही अन्य बीमारियों की जाचं भी की जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी जरूरतमंद लोगों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई सभी दवाइयां व नजर के चश्मे भी नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
जिन लोगों के आँखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जाएगी उन्हें हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली ले जाकर वहां के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरिजों को हॉस्पिटल ले जाने और वापस लाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। जिनकी एक आँख का पहले ऑपरेशन हो चुका है वे लोग भी दूसरी आँख के चेकअप व अन्य स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में जा सकते हैं। इस शिविर में अपना आधार कार्ड और फोन न. जरूर साथ में लाएं।