All India tv news। उत्तराखंड सरकार प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद 3000 रुपये तक पेंशन देने की तैयारी कर रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को देखते हुए पेंशन देने की तैयारी कर रही है। मंत्री रेखा आर्या ने अपनी बैठक में इसे महिला सशक्तिकरण में एक बड़ा कदम बताया।
आपको बताते चलें की बहुत सी प्रदेश सरकारों ने पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन योजना का प्रावधान किया हुआ है। इसी के तहत उत्तराखंड में भी यह योजना लागू की जा रही है।
Follow us on👇