All India tv news। उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने नए साल की शुरुआत में ही जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 04 किलो 698 ग्राम गांजा, 05 किलो 455 ग्राम चरस और 456.86 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ 49 लाख 14 हज़ार दो सौ पचास रुपये है। मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का अभियान अभी भी लगातार जारी है।