All India tv news। सल्ट में पैसिया पिपना मार्ग पर पैसिया बैंड से अंदर को सड़क पुनर्निर्माण के कारण कई जगह पर कलमठ खुदने से बस को आवागमन के लिए रास्ता ना मिलने की वजह से विगत काफी दिनों से रामनगर पिपना बस सेवा बंद कर दी गई थी। जिसकी वजह से क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी हो रही थी। जिसे आज क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल बिष्ट व अन्य क्षेत्रीय समाजसेवियों के प्रयासों द्वारा फिर से चालू कर दिया गया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल बिष्ट ने जानकारी दी है कि रामनगर से पीपना जाने वाली बस सेवा पिछले काफी दिनों से बंद थी। कल दिनांक 17 अगस्त 2025 को इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों से संपर्क किया गया, जिनमें आरटीओ अल्मोड़ा, एआरटीओ रामनगर, एसडीएम महोदय सल्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा, एडीएम महोदय अल्मोड़ा और अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शामिल हैं। जिसके बाद आज 18 अगस्त 2025 से बस सेवा फिर से चालू कर दी गई है।
बस सेवा बंद होने के कारण :-
कलमठ खुदाई : मार्ग पर कई जगह कलमठ खुदे होने के कारण वाहनों को आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है।
वैकल्पिक रास्ते की चौडाई कम होना : कलमठ खोदने पर बनाया गया वैकल्पिक रास्ते की चौडाई काफी कम रखी गई है। जिससे बस को आवागमन में परेशानी आ रही है।
बस सेवा बहाली के प्रयास :-
संबंधित अधिकारियों से संपर्क : मंगल बिष्ट ने इन अधिकारियों को पत्र लिखकर और दूरभाष पर बात की।
सड़क चौड़ीकरण का कार्य : परिणामस्वरूप रोड में जेसीबी लगाकर चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है।
बस सेवा आज से बहाल : आज बस पीपना अपने गंतव्य स्थान तक अवश्य आएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कर्मचारी भी बस में आएगा और आवश्यक सुधार किये जाएंगे।