All India tv news। उत्तराखंड में स्थित एक सार्वजनिक ट्रस्ट श्री ओम फाउंडेशन ने राही नेत्रधाम सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, देहरादून के साथ मिलकर लोगों की नेत्रज्योति को बचाने के लिए अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक लॉन्च किया है। इस मोबाइल आई क्लिनिक को जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मोबाइल आई क्लिनिक को अत्याधुनिक उपकरणों और एआई सक्षम फंडस कैमरे से बनाया गया है, जिससे रेटिनल डिटैचमेंट, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूजन और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है। यह क्लिनिक प्रशिक्षित टीम के साथ अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों के प्रमुख नेत्र रोगों की जांच और उपचार करेगा।
राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. मोहित गर्ग के अनुसार मोबाइल आई क्लिनिक से उत्तराखंड को अंधत्व-मुक्त बनाने और दृष्टि हानि रोकने में काफी सहयोग हो सकता है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार इस पहल से उत्तराखंड के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र देखभाल सेवाओं का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने इसे एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।