All India tv news। उत्तराखंड में लगातार हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून में भी एक के बाद एक हादसे होते जा रहें हैं। देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर पर बीते रात 12 बजे के लगभग एक भीषण कार हादसे में तीन लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबर मिली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर पर एक भीषण कार हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए।
बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे और तीनों नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। मोहकमपुर फ्लाईओवर पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया। पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुँच कर तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Follow us on👇