All India tv news। उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में आज शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी वजह से डर के कारण लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 07 बजकर 42 मिनट पर भूकंप का पहला झटका लगा और उसके बाद 08 बजकर19 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया। लगातार हुए इन दो झटकों से उत्तरकाशी की धरती हिल गई। भूकंप 3.5 की तीव्रता से आया था जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके की ये दूसरी घटना है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
Follow us on👇