All India tv news। रांची के पास खूंटी जिले के कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 आदिवासी बच्चियों ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा पास कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन पास करने पर जिला प्रशासन द्वारा सभी बच्चियों को शुभकामनाएं दी गई हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार एक ही स्कूल में पढ़ने वाली 18 बच्चियों ने एक साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन पास किया है।
डीसी लोकेश मिश्रा के अनुसार इन 18 छात्राओं की यह कामयाबी पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद सफल होकर इन छात्राओं ने साबित कर दिया कि पूरी लगन और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण तबके के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।डीसी मिश्रा ने सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
परीक्षा पास करने वाली छात्राओं में महिमा कुमारी, दिव्या कुमारी, गुंजा कुमारी, आरती कुमारी, ईशा कुमारी, जांबी टूटी, प्रमिला टूटी, आकांक्षा कुमारी, लीला कुमारी, जयंती कुमारी, आर्ची सांगा, प्रियांशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, ललिता पूर्ति, अमिका कुमारी, अंता कुमारी, अर्चना कुमारी हैं।
Follow us on👇