All India tv news। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित व नकल रहित परीक्षा कराने के पूरे इंतजाम किये गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लागू किया गया है।
विभागीय निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के आस-पास पांच से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर प्रतिबंध होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के नजदीक लाउडस्पीकर की आवाज, जुलूस और रैली आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध माना जायेगा।
परीक्षा केंद्रों में पुलिस बलों और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी।