All India tv news। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसी ही 11 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ख्याति पाण्डे ने अपनी काबिलियत से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
38वे राष्ट्रीय खेलों के दौरान देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी पर्पस हाल में खेले गए महिला वर्ग के टेबल टेनिस मुकाबले में अल्मोड़ा जिले की ख्याति पाण्डे ने दिल्ली की अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमा कपूर को 11-8, 6-11, 9-11, 11-8, 11-9 से हराकर जीत हासिल की है। इस जीत से ख्याति राष्ट्रीय खेलों में यह सफलता हासिल करने वाली राज्य की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
ख्याति मानेसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा है। उनके पिता गणेश पांडे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, और माता एक गृहिणी हैं। ख्याति अगले महीने अंडर-13 प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी।
ख्याति की इस सफलता से उनके परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है।
Follow us on👇