All India tv news। पिता की मौत के बाद संपत्ति के बटवारे को लेकर बेटों में विवाद होने की खबरें अक्सर हम सुनते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पिता की मौत के बाद बेटे पिता के शव को काटकर उसका बटवारा करने पर उतारू हो गए। पांच घण्टे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ अंतिम संस्कार।
दरअसल जतारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके दो बेटों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ा बेटा पिता के शव के दो टुकड़े करने पर उतारू हो गया। जिससे दोनों बेटे अलग-अलग पिता का अंतिम संस्कार कर सकें। इस मामले के दौरान व्यक्ति का शव 5 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जतारा निवासी ध्यानी सिंह का रविवार सुबह पांच बजे निधन हो गया। जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर उनके दोनों बेटों किशन सिंह घोष और दामोदर घोष में विवाद शुरू हो गया। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। बड़ा बेटा किशन सिंह घोष पिता के दो टुकड़े करने की जिद करने लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने थाना जतारा में सूचना दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुँची और अपनी निगरानी में पिता का अंतिम संस्कार करवाया।
Follow us on👇