All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भैंसियाछाना ब्लॉक के अंतर्गत गांव थिकलना में निवर्तमान ग्राम प्रधान और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा के अवैध रिजॉर्ट को प्रशासन और वन विभाग की टीम द्वारा सीज कर दिया गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी आलोक पांडे के निर्देशन पर प्रशासन और वन विभाग की टीम ने सोमवार को थिकलना पहुंचकर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह राणा द्वारा वन पंचायत की जमीन पर बनाए जा रहे रिजॉर्ट के निर्माण कार्य को रुकवाकर सीज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह राणा का एक रिजॉर्ट पहले भी बन चुका है और यह रिजॉर्ट भी वन पंचायत की भूमि पर ही बनाया गया है। और अब एक अन्य रिजॉर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से भी करोड़ों का अवैध खनन डंप किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के अनुसार इस पर कार्यवाही की जा रही है।