All India tv news। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी को संगम स्नान करते समय केसरिया रंग के कुर्तt और नीले पायजामे के साथ ही गले में रुद्राक्ष की माला पहने देखा गया। उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री ने दूध से गंगा का अभिषेक कर अक्षत और फूलमाला चढ़ाकर आरती की।
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार प्रयागराज के पावन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर और मां गंगा का आशीर्वाद पाकर उनके मन को असीम शांति और संतोष मिला है। इसके साथ ही उन्होंने मां गंगा से समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की है।
Follow us on👇