All India tv news। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 में टैक्स में छूट देने के बाद अब सबकी निगाहें आगामी 05 से 07 फरवरी को होने वाली आरबीआई की मोनेटरी पॉलिसी की बैठक पर टिकी हुई हैं। आरबीआई गवर्नर के पद पर नवनियुक्त संजय मल्होत्रा की ये प्रथम मोनेटरी पॉलिसी बैठक होगी।
निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में 12 लाख रुपये के इनकम पर टैक्स छूट देने के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है। इस बैठक में आरबीआई यदि एमपीसी ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेता है तो मिडिल क्लास से EMI का बोझ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार एक्सपर्ट्स की माने तो इस बैठक में आरबीआई MPC ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है। इन सबसे अर्थव्यवस्था में सुधार होने के साथ ही महंगाई में कमी होने उम्मीद की जा रही है।