All India tv news । उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों अपने विवादित बयान के चलते रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य मंत्रिमंडल के अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया रिपोर्ट में अग्रवाल ने कहा की वे हमेशा अपने राज्य को विकसित होते और आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, और इसके लिए वे अपेक्षित योगदान करने के लिए सदैव तैयार हैं।इसीलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि फरवरी महीने में प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ी लोगों को लेकर दिये विवादित बयान की विरोधी राजनीतिक पार्टियों के साथ ही अन्य संगठनों द्वारा भी जमकर आलोचना और इस्तीफे की मांग की जा रही थी। हालांकि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा माफी मांग ली गई थी। उनका कहना था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने पूरे उत्तराखंड के लिए बात की थी। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं दिल से खेद व्यक्त करता हूं और ईमानदारी से माफी मांगता हूं।
Follow us on👇