All India tv news। उत्तराखण्ड की बेटियां अपनी काबिलियत का परचम पूरे देश में लहरा रही है। आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां उत्तराखंड की बेटियां पीछे रहीं हो। ऐसी ही उत्तराखंड की एक बेटी डॉ. मीना उपाध्याय ने अपनी मेहनत और लगन से असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर पूरे राज्य में अपना नाम रोशन किया है।
डॉ. मीना उपाध्याय मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के खोली गांव की निवासी है। उनका चयन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर हो गया है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके क्षेत्र व पूरे राज्य में हर्षोल्लास छाया हुआ है।