All India tv news। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट करते हुए सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर सख्त चेकिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
डीजीपी दीपम सेठ के अनुसार पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद उत्तराखंड राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थानों व पर्यटक स्थलों पर सघन चैकिंग निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा सभी जिलों से हर घंटे इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भी सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई थी। खासतौर से बॉर्डर क्षेत्रों पर सख्त चेकिंग के दौरान श्वान दल और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।