All India tv news। नैनीताल में विशेष समुदाय के एक बुजुर्ग ठेकदार पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उस्मान (65) नामक बुजुर्ग ठेकदार विगत तीन महीने से 12 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़ित परिवार द्वारा मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने नैनीताल में हंगामा मचा दिया। ग्रामीणों व हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोतवाली में काफी हंगामा किया गया। आक्रोशित भीड़ ने विशेष समुदाय की दुकानों व वाहनों में तोड़-फोड़ कर क्रोध प्रदर्शन किया।
नैनीताल के एसपी सिटी जगदीश चंद्र के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।