All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में शशिखाल मार्किट के पास की पहाड़ी से बन्द्राण निवासी शंकर बंगारी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरे। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा खाई से ऊपर लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेजा गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बन्द्राण निवासी शंकर बंगारी शशिखाल मार्केट से अपने घर बन्द्राण जा रहे थे। तभी शशिखाल मार्केट के पास ही पहाड़ी से गिर गये।
Follow us on👇