All India tv news। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चारधाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन करते हुए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रांजिट कैंप में किया गया। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों के लिए गढ़भोज का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रियों ने भट्ट की दाल और भात का स्वाद चखा।
सीएम धामी के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।