All India tv news। देश में आए दिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही ओएनजीसी अगरतला त्रिपुरा में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात संजीव कुमार आर्या से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 7.40 करोड़ रुपये ठग लिए। संजीव ने अपनी जमा पूंजी के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार ली गई रकम भी गंवा दी।
कैसे हुई ठगी?
व्हाट्सएप पर लिंक : 15 जून को संजीव को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया, जिससे वह एम-02 वेल्थ सीक्रेट्स एक्सचेंज नामक ग्रुप में जुड़ गए।
शेयर मार्केट में निवेश : ग्रुप में फ्री स्टॉक टिप्स दिए जाते थे और शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्रेरित किया जाता था।
निवेश और ठगी : संजीव ने 22 जुलाई से 20 अगस्त तक 15 बैंक खातों में कुल 7 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये जमा करा दिए। कंपनी ने उन्हें निवेश से तीन से चार गुने का फायदा दिखाया।
परिणाम और पुलिस की कार्रवाई :-
जीवन भर की कमाई गंवाई : संजीव कुमार ने साइबर ठगों के झांसे में आकर जीवन भर की कमाई गंवा दी।
पुलिस में मामला दर्ज : इस मामले में साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
एसटीएफ की जांच : एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।