सल्ट के जीआईसी झीपा में एनडीआरएफ ने सिखाए आपदा से आत्मसुरक्षा के तरीके




All India tv news। अल्मोड़ा के सल्ट में स्थित जीआईसी झीपा में आज 15 बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा से आत्मसुरक्षा के तरीके सिखाए। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें शामिल हैं:

प्राथमिक उपचार के तरीके :-

    - चोट लगने पर बहते खून को रोकना

    - गला चोक होने पर उपाय

    - फ्रैक्चर होने पर बचाव

   





- स्ट्रेचर बनाना और घायल को लेकर जाना

    - भूकंप आने पर बचाव और सीपीआर देना

    - अन्य आपदा से बचाव के तरीके 

    - डूबने से बचने के तरीके

    - उपयोगी वस्तुओं के प्रयोग का तरीका




इस प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के एसआई सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव और एसडीआरएफ से कांस्टेबल रवि के साथ ही समस्त विद्यालय स्टाफ व विधार्थी उपस्थित रहे। बच्चों ने खुद प्रेक्टिकल करके ये सभी चीजें सीखी और समझीं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.