All india tv news। नैनीताल पुलिस ने आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को टीपी नगर क्षेत्र के शीतल होटल के पास दबिश देकर गैंग के मास्टरमाइंड देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।कार्रवाई की मुख्य बातें :-
गिरफ्तार आरोपी : आईटीआई गैंग के मास्टरमाइंड देवेन्द्र सिंह बिष्ट और उनके तीन साथी - आदित्य नेगी, देवेंद्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा।
गैंग की गतिविधियां : यह गैंग मारपीट, धमकाने, फायरिंग, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों से लोगों में दहशत फैला रहा था।
पुलिस की कार्रवाई : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग का नेटवर्क खंगाल कर कार्रवाई की।
गैंग का आतंक खत्म : पुलिस का कहना है कि आईटीआई गैंग का आतंक अब पूरी तरह खत्म हो गया है। जिले में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।