All India tv news। रामनगर के गुलर घट्टी शक्ति नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने बिना फूड लाइसेंस के बताशा बनाने का कारोबार करने वाली तीन दुकानों को सील कर दिया है।
बिना लाइसेंस के चल रहीं थीं दुकानें :-
जानकारी के अनुसार, रामनगर में कई दुकानें बिना फूड लाइसेंस के चल रही थीं। इन दुकानों पर बताशा बनाने का काम किया जा रहा था, जो कि खाद्य सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करता था। विभाग ने इन दुकानों को सील करने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई :-
गौरतलब है कि रामनगर में इससे पहले भी औषधि विभाग ने बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की थी। विभाग ने दुकान को सील कर दिया था और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई :-
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान नहीं चलने दी जाएगी। विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि लोगों को सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।